Hapiness - Hindi Poem
यूँ तो खुशियों का भंडार है यह ज़िन्दगी,
मगर कभी-कभी आता है ग़म का समंदर है यह ज़िन्दगी।
राह में चिराग़ बनकर रौशनी बिखेरो,
अपने दिल की अंधकार से अंदेशा हटाओ।
खुदा ने दिया है यह अद्भुत तोहफ़ा,
जिंदगी को संवारो, इसे प्यार से जिए।
हर सुबह उठकर मुस्कान से मिलिए,
दोस्तों के साथ ख़ुशियां बाँटिए।
मुसीबतें आएं तो हिम्मत न हारें,
संघर्ष करें, जीवन को ख़ुद सजाएँ।
यह ज़िन्दगी है एक ख़ूबसूरत कविता,
हर पल रंगीन और हर लम्हा अनमोल है।
जीने का आनंद लीजिए और ख़ुश रहिए,
क्योंकि आज की यह पल न कभी वापस आएगा।


0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home